Posts

Showing posts from October, 2019

सन् 1770 नोनिया विद्रोह

Image
नमक, नोनिया (लवणकार)और ब्रिटिश सरकार नोनिया जाति नमक,खाड़ी और शोरा के खोजकर्ता और निर्माता जाति है जो किसी काल खंड में नमक बना कर देश ही नहीं दुनियां को अपना नमक खिलाने का काम करती थी। तोप और बंदूक के आविष्कार के शुरूआती दिनों में इनके द्वारा बनाये जानेवाले एक विस्फोटक पदार्थ शोरा के बल पर  ही दुनियां में शासन करना संभव था। पहले भारतवर्ष में नमक, खाड़ी और शोरा के कुटिर उद्योग पर नोनिया समाज का ही एकाधिकार था, क्योंकि इसको बनाने की विधि इन्हें ही पता था कि रेह (नमकीन मिट्टी) से यह तीनों पदार्थ कैसे बनेगा, इसलिए प्राचीन काल में नमक बनाने वाली नोनिया जाति इस देश की आर्थिक तौर पर सबसे सम्पन्न जाति हुआ करती थी। इनके एक उत्पाद शोरा को अंग्रेज सफेद सोना (White Gold) भी कहते थे और यह उस काल में बहुत बेसकिमती था। भारत के कुछ हिस्सों पर अपना अधिकार जमाने के बाद अंग्रेज सन् 1620 में पटना में अपना व्यवसायिक और वयापारिक केन्द्र खोलने का पहला प्रयास किया परन्तु उन्हें सन् 1651 में सफलता मिली । डच फैक्ट्री की स्थापना सन् 1632 में हुई थी। इन यूरोपीय व्यापारियों की अभिरुचि भारत के सूती ...

IES (indian engineering services) सफलता के बाद माता पिता

Image
IES सफलता के बाद माता पिता (श्रवण कुमार एवं गायत्री देवी) मिठाई खिलाते हुए आपने प्रतिभाशाली कृष्ण मोहन चौहान एवं वीरेश कुमार चौहान को।

दीपावली क्यो मानते है?(माता लक्ष्मी का सृष्टि में अवतार)

Image
 समुंद्र मंथन के दौरान कार्तिक मास की अमावस्या के दिन माता लक्ष्मी जी ने अवतार लिया था। लक्ष्मी जी को धन और समृद्धी की देवी माना जाता है। इसलिए इस दिन लक्ष्मी जी की विशेष पूजा होती है। दीपावली मनाने का ये भी एक मुख्य कारण है।

नोनिया-लोणिया और आगर-आगरा (हमारे पूर्वज यहां बड़े पैमाने पर नमक का उत्पादन करते थे)

Image
*नोनिया-लोणिया और आगर-आगरा*  मुगल काल में आगरा एक बहुत बड़ा नमक बेल्ट था अर्थात बहुत बड़ा नमक उत्पादन का क्षेत्र था जहां पर नोनिया-लोणिया जाति के लोग बड़े पैमाने पर नमक का उत्पादन किया करते थे वे नमकीन मिट्टी में पानी डाल कर उस पानी को नमकीन मिट्टी से होक गुजारते थे  जिसके चलते ओ पानी गाढ़ा और लाल रंग का हो जाता था जिसे एक बहुत बड़ी कड़ाही/कड़ाह में आग जला कर ऊबालते थे जिससे वाष्पीकरण होकर पानी ऊड़ जाता था और कड़ाही में नीचे नमक बच जाता था। विदित हो कि आज के आगरा में यह काम प्राचीन काल में बहुत जगह आग जला - जला कर किया जाता था जैसे किसी आज के कुम्हारों की बस्ती में होता है मिट्टी के बर्तन को पकाने के लिए ठिक उसी तरह से । नोनिया परिवार के लोगों द्वारा उस समय आगरा में जगह - जगह आग जलाकर यह काम किया जाता था,उस समय आगरा में जिधर देखो उधर आग ही आग दिखता होगा, उस समय इसलिए हमारे उन्हीं नोनिया पूर्वजों के जगह - जगह आग जलाकर अपने नमक से संबंधित काम धंधा करने पर आग से आगर(आगर=नमक बनाने का स्थान) बना फिर वही बाद में अपभ्रंश होकर आगरा बना जहां एक मुगलिया शासक शाहजहां ने अ...

नोनिया समाज की बेटी डॉक्टर चंपा पिया नोनिया द्वारा लिखी गई पुस्तक ! #जीवन दर्पण

Image
#नोनिया_समाज_की_बेटी_डॉ_चंपा_पिया_नुनिया_द्वारा_लिखी_गई_पुस्तक #जीवन_दर्पण !                 👉 #ज्यादा_से_ज्यादा_शेयर_करें🙏 मैं (डॉ. चम्पा पिया नुनिया) बराकघाटी, सिलचर ( असम, उत्तर पूर्व) के नुनिया समाज की बेटी आप सभी को अखिल नोनिया संयुक्त संघ (ANSS) के माध्यम से अपने साहित्यिक सफर में आमंत्रित करती हूं । मां भारती, मां हिंदी की सेवा में नोनिया समाज के ओर से मेरी पहली कृति " जीवन दर्पण" (जो शायद नुनिया समाज की पहली कृति है) आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करती हूं । जो बहुत ही जल्द ऑन लाइन उपलब्ध होने वाली है ।                 यह पुस्तक मुख्यतः युवा-पीढ़ी के लिए प्रेरणात्मक है । आधुनिक जनमानस के नीतिविहीन विचारों को परिवर्तित करने का और निकृष्ट सोच वाले लोगों को सही राह में लाने का सुगम मार्ग है यह पुस्तक ।  मैं आशा करती हूँ यह पुस्तक आधुनिकता के चकाचौंध कर देने वाली रोशनी में आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाने में सहायक बनेगी और आपको जीवन जीने की एक नई दिशा प्रदान करेंगी ।         ...

आज तो पुरा धनबाद रो रहा होगा।

Image
बहुत दुखद ,, आज सुबह 5 बजे आयुष ने अंतिम साँस लिया,, आज तो पुरा धनबाद रो रहा होगा ,,हर वो आंखे नम होगी जिन्होने,,रत्नेश सिंह जी धनबाद पुरानी बाजार के रहने वाले के बेटे आयुष को 48 घंटे मे 20 लाख है सहयोग किया था,, हर तरह के लोग मै उन सभी भाईयो सभी वर्ग के लोगो को भी सालाम करता हूँ जिन्होने आयुष सिंह  के लिये हर घर जा कर चन्दा किया,,पुरे धनबाद के लोगे ने जिस तरह आयुष को अपना बेटा भाई समझ कर मदद किया मैं उन लोगो को नमन करता हूँ, आगे भी मैं आप सब से प्रथना करता हूँ जो लोग ऐसे लाचार जरूरत मन्द लोग हो उन सब को अपना समझ कर मदद करे,,, आज हम सब का भाई बेटा आयुष हम सब को छोड़ कर दुनिया से अलबिदा हो गया,,,,आयुष तुम हमेसा हम लोगो के दिल मे रहोगे,,,,भगवान से दुआ करते है ,ऐसे दुख के घड़ी मे पुरा धनबाद उसके परिवार को सांत्वना दे  और साथ खड़ा रहे, लखन चौहान

नोनिया समुदाय को पक्षीयो से क्या सिख लेनी चाहिए?

Image
"बाज़" से नोनिया समुदाय को क्या सीख लेंनी चाहीए ?  ऐसा पक्षी जिसे हम हाॅक (Hawk) भी कहते है। जिस उम्र में बाकी परिंदों के बच्चे चिचियाना सीखते है उस उम्र में एक मादा बाज अपने चूजे को पंजे में दबोच कर सबसे ऊंचा उड़ जाती है। पक्षियों की दुनिया में ऐसी Tough and tight training किसी भी ओर की नही होती। मादा बाज अपने चूजे को लेकर लगभग 12 Kmt. ऊपर ले जाती है। जितने ऊपर आधुनिक जहाज उड़ा करते हैं और वह दूरी तय करने में मादा बाज 7 से 9 मिनट का समय लेती है। यहां से शुरू होती है उस नन्हें चूजे की कठिन परीक्षा। उसे अब यहां बताया जाएगा कि तू किस लिए पैदा हुआ है? तेरी दुनिया क्या है? तेरी ऊंचाई क्या है? तेरा धर्म बहुत ऊंचा है और फिर मादा बाज उसे अपने पंजों से छोड़ देती है। धरती की ओर ऊपर से नीचे आते वक्त लगभग 2 Kmt. उस चूजे को आभास ही नहीं होता कि उसके साथ क्या हो रहा है। 7 Kmt. के अंतराल के आने के बाद उस चूजे के पंख जो कंजाइन से जकड़े होते है, वह खुलने लगते है। लगभग 9 Kmt. आने के बाद उनके पंख पूरे खुल जाते है। यह जीवन का पहला दौर होता है जब बाज का बच्चा पंख फड़फड़...

नोनिया समाज के बीच नाबाद ट्रेंड कर रहे हैं और 40000+ लोगों तक पहुंच रहे हैं।

Image
सभी को नमस्कार, हम वास्तव में नोनिया ऐप और नोनिया डिजिटल मिशन के महत्व को समझने के लिए एक पहले संगठन के रूप में Anss के लिए आभारी हैं। हम वास्तव में इस मिशन के लिए दिन और रात की भागीदारी के लिए amit जी और jugal जी को धन्यवाद देते हैं। यह नोनिया ऐप के बारे में एक जानकारीपूर्ण पोस्ट है। हम नोनिया समाज के बीच नाबाद ट्रेंड कर रहे हैं और 40000+ लोगों तक पहुंच रहे हैं। एक नोनिया ऐप उपयोगकर्ताओं के रूप में, आप नोनिया ऐप के वर्तमान संस्करण की कार्यक्षमता से अवगत हैं, लेकिन संगठनों, नेताओं, लेखक, ठेकेदारों, कलाकारों, नियोक्ताओं, कंपनियों आदि के रूप में आप बहुत अधिक नहीं जानते हैं। मैं आपको nonia app के फायदे बता रहा हूँ। 1. नोनिया ऐप हर नॉनिया के मोबाइल फोन पर सीधे नोटिफिकेशन भेजने में सक्षम है। 2. नोनिया ऐप एक बार में एक क्लिक पर स्वचालित रूप से 10000 मेल भेजने में सक्षम है। 3. नोनिया ऐप नॉनिया के लोगों को पेशे, राज्य, उम्र, लिंग आदि के आधार पर वर्गीकृत करने में सक्षम है। 4. नोनिया ऐप एक समय में विशेष श्रेणियों में संदेश भेजने में सक्षम है। आप सभी नोनिया बंधुओं से निवेदन है कि हमार...

1/1/2016 Er Kamlesh Kumar Chauhan - ग़रीब गुरबा क़े बच्चे क़े फ्री में tution पढ़ाने क़े लिये सेंटर खोला

Image
1/1/2016 पहला नोनिया समाज में योगदान नोनिया समाज क़े पहला व्यक्ति जो समाज क़े ग़रीब गुरबा क़े बच्चे क़े फ्री में tution पढ़ाने क़े लिये सेंटर खोला मुजफ्फरपुर मड़वन में दीपक कुमार क़े सहयोग से

नर सेवा ही नारायण सेवा है

Image
*नीचा अंदर नीच जात* *नीची हूं अति नीच* *नानक तिनके संग साथ* *बड़ियों से क्या रिस* *आज मुझे ग्राम-घुटकू नोनियापारा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के अपने समाज के विधवाओं और विक्लांग पुरूष/महिलाओ को आने वाली सर्दी से बचाव के लिए प्रत्येक साल की भांति इस साल भी अपने स्वएं के खर्चे से कम्बल वितरण करने का सौभाग्य मिला । मैं इन सबका हिर्दय से आभारी हूं कि इन्होंने मुझे अपनी सेवा का सुअवसर दिया।* *कृष्ण कुमार* धन्यबाद नोनिया ऐप सार्वजनिक सेवा घोषणा! ~~~~~~☆☆☆☆~~~~~~~ कृपया इसे अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों के साथ साझा करेंl लोग इस नोनिया ऐप को सभी राज्यों में इस्तेमाल कर रहे हैं। नोनिया ऐप 35000+ नोनिया समुदाय के लोगों तक पहुंच रहा है। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.callkr.nonia

नई प्रतिभा की खोज (कर भला तो हो भला)

Image
निवेदन, अत्यन्त खुशि हो रही है कि नोनिया ऐप एक मुहिम चलाने जा रही है।मुहिम का नाम है कर भला तो हो भला।इसके अंतर्गत नोनिया सुमदाय मैं जो भी नई प्रतिभा है उसे नोनिया समाज मैं उजागर करना है।हमारे नोनिया समाज मे कुछ लोगो मे कुछ हट के प्रतिभा होती है लेकिन वह इसका पुर्ण रूप से इस्तेमाल नही कर पाता है, क्योंकि उसके पास कोई सही प्लेटफॉर्म नही होता है और आर्थिक रूप से भी कमजोर होते है।जिसके कारण उसे अपने सपनो में लगाम लगाना पड़ता है। नोनिया ऐप ऐसे लोगो के जजबे को सलाम करता है।आप के अंदर कुछ नई प्रतिभा है तो आप उसे audio, video या लिखित के माध्यम से नोनिया ऐप पैनल में डाले। नोनिया ऐप आपके नई प्रतिभा को नोनिया समाज के बीच रखेगा और नोनिया समाज के द्वारा आपको आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा।जिससे आप अपने सपने को सकार कर सके। ***लेकिन इस मुहिम मै नोनिया समाज की भगीदारी जरूरी है क्योकि उसके मदत के बिना कुछ भी संभव नही है*** मदत के लिए आगे आये।एक कदम अपने नोनिया समुदाय के लोगो के लिए। धन्यबाद, नोनिया ऐप

आज दिनाँक-👍12,10,2019 को बगहा(पश्चिम चंपारण)में अति पिछड़ा, नोनिया,बिन्द,तुरहा के बैनर तने 79बा नमक सत्याग्रह मनाया गया।

Image
 नोनिया,बिन्द,तुरहा के बैनर तने 79बा नमक सत्याग्रह मनाया गया।🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿👍🏿👍🏿👍🏿इस कार्यक्रम के उदघाटन, श्री SP सिंह लवाना-दिल्ली,मुख्य अतिथि-बृजकिशोर बिन्द, खनन मंत्री, बिहार,बगहा के सांसद बैद्यनाथ महतो,मोहनकेसरी मुज०,ओमप्रकाश महतो बलुराज बिधान सभा मुज ०,तरुण सिंह "पिन्टु"पूर्व जिला पार्षद वैशाली,दसरथ महतो,गोरख महतो,और बगहा ज़िला के नेता लोग उपस्थित थे👍🏿👍🏿👍🏿👍🏿👌👌 Click kare nonia app download  link

हमे वोट क्यों करना चाहिए।

Image
नमस्कार, देश समाज के लिए सिर्फ नेता ही कुछ कर सकते हे। नागरिक भी करते हे।समाजसेवा के कार्य छमता के अनुसार। बिहार मे बाढ़ आया है जिसमे सभी लोग कुछ न कुछ योगदान दे रहे है। जिसमे हमारे #नोनिया #समुदाय भी पीछे नही है।देख कर अच्छा लगता है की हमारी भागीदारी (नोनिया समुदाय) देश मे बढ़ती जा रही है  जो कि आने वाले भविष्य मै नोनिया समुदाय को बहुत ही सुभ समाचार देने वाला है।। बात प्रश्न की आपके तो उसे मै आपने शब्दो मे समझाने की कोशिश करता हे। एक देश मे विभिन्न राज्य और उन राज्यो मे विभिन्न शहर होते हे। जिनकी कुछ बुनियादी जरुरते हे अची सड़के,पानी,सुचारू बिजली व्यवस्था अची प्रशाशनिक व्यवस्थाये, विभिन्न वर्ग के लोगो किसानो , व्यापारियो, नौकरीपेशा लोगो, उद्योगपतियों के लिऐ योजनाएँ चलाना। उनका सहयोग करना। हालंकि फ्री नही होता। मानले मै अछा धन कमाता हू तो टेक्स भी तो दूंगा ही। सरकार को इसके अतरिक्त देश को अंतराष्ट्रीय व्यापार, सेना के लिऐ कुछ करना और बहुत सी बुनियादी जरुरते होती हे। जिनकी पूर्ति करनी पड़ती हे तो उसके लिऐ देश राज्यो को जरूरत पड़ती हे। राजनीति और राजनेताओ की और वो चल...

कौन सी तस्वीर भारत के दोगलों की हकीकत उजागर करती है?

Image
यूँ तो ये दोगले  हर उस जगह अपना रोना शुरू कर देते हैं जहाँ ये देश की बदनामी करा सकते हों, पर ऐसी घटनाओं पर इनके मुंह सिल जाते हैं… बंगाल में बंधू प्रकाश का पुरा परिवार ख़त्म,  मानवाधिकार मौन? बुद्धिजीवी गैग मौन? मौबलिचिंग बोलने बाले कहाँ हो🤔 बंगाल की घटना पर सेक्युलरिज्म किधर मुँह छुपा सो रहा है जो हर एक घटना पर सीधे सवाल PM से करता है! एक चोर मरा। मोबलीचिग का शोर मचा ~बंगाल में एक व्यक्ति उसकी पत्नी,बच्चा और 1 अजन्मा बच्चे की हत्या। सब चुप। 🤔 एक चोर तबरेज अंसारी की मौत पर यूएन जाने की धमकी देनेवाले।  मुर्शिदाबाद की घटना पर चुप क्यों हो🤔 मॉब लिंचिंग पर रोने वाले अवार्ड वापसी और लिबरल पत्रकार। आज मुर्शिदाबाद कांड पर चुप क्यों है🤔 धन्यबाद, नोनिया ऐप सार्वजनिक सेवा घोषणा! ~~~~~~☆☆☆☆~~~~~~~ कृपया इसे अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों के साथ साझा करेंl लोग इस नोनिया ऐप को सभी राज्यों में इस्तेमाल कर रहे हैं। नोनिया ऐप 35000+ नोनिया समुदाय के लोगों तक पहुंच रहा है। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.callkr.nonia

ऑटो वाले ने 5 दिन तक गली-गली जाकर ढूंढा और लौटाया सवारी का छूटा हुआ 7 लाख के गहनों से भरा बैग

Image
ईमानदारी ऐसी चीज है जिसने कमा ली तो उससे खुश इंसान दुनिया में और कोई नहीं होता। छत्तीसगढ के एक ऑटोवाले ने ईमानदारी की सबसे बड़ी मिसाल पेश की है। ऑटो चालक ने उसके ऑटो में छूटे बैग को उसके मालिक को लौटा दिया। बैग में 7 लाख रुपए के हीरे जड़ित ज्वेलरी व पैसों रखे थे। ऑटो चालक महेश ने पुलिस की मौजदगी में बैग को उसके मालिक को दे दिया। ऑटो चालक की ईमानदारी को देखते हुये शहर वासियों ने उसकी जमकर तारीफ़ की। दरअसल, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के निवासी ऑटो चालक महेश कश्यप रोज़ की तरह अपने काम पर निकले थे। एक दिन गाज़ियाबाद से अपने भाई के घर शादी समारोह में जगदलपुर आई एक महिला, महेश की ऑटो में बैठी थी। ऑटो से उतरते वक़्त वह अपना बैग ऑटो में ही भूल गई, उस बैग में 7 लाख रुपए के कीमती जेवर और रुपये रखे हुए थे। उसी रात को जब महेश घर पहुंचे, तो उनकी पत्नी ने बताया कि ऑटो में किसी सवारी का सामान छूट गया है। जब उन्होंने उस सामान को निकालकर देखा, तो हैरान हो गए, बैग में सोने की अंगूठी और चेन के साथ नगद राशि थी। महेश को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि यह बैग किसका है और अब इसे कैसे लौटाया जाए। सबसे पहले मह...

दहेज मुक्त समाज बनाने में ANSS का साथ दें !

Image
#क्या_आप_नोनिया_समाज_को_दहेज_मुक्त_समाज_बनाने_में_ANSS_साथ_हैं??                                     #अगर हां तो आज ही #डाउनलोड करें #नोनिया_मोबाइल_ऐप और #दहेज मुक्त समाज बनाने में अपना अहम #योगदान दें ! https://play.google.com/store/apps/details?id=com.callkr.nonia (#दहेज़_एक_प्रथा_नहीं_हैं,#भीख_मांगने_का_सामाजिक_तरिका_फर्क_इतना_हैं,#बस_देने_वाले_की_गर्दन_झुकी_हैं,#लेने_वाले_की_अकड़_बढ़ी_हैं) #गांवों_या_शहरों_में_नित_दिन_सुनते_नारी_की_चीत्कार_है , दहेज वो खौंफ कि जिससे बेटी बोझ बन जाती हैं,इस डायन के डर से बिटिया कोंख में मारी जाती हैं,बात तरक्की की करते हम फिर क्यों देख रहे लाचार?कब तक सहते जाएंगे हम नारी पर यहअत्याचार,#अब_दुल्हा_ना_कोई_बिकेगा_ना_चलने_देंगे_बाजार_आज_कसम_हम_लेंगे_संग_में_बंद_करेंगे_यह_व्यापार,हो बिना दहेज जो ब्याह को राजी,उसी से ब्याह रचाएँगे , #हम_मिलकर_आज_शपथ_लेते_हैं_यह_कुरीति_मिटाएंगें  !                      ...

मृत्यु भोज एक अभिशाप

Image
आज स्वर्गीय श्रीमती लक्ष्मीन बाई नोनिया का ग्राम - शुकुलपारा खरौद,जिला-जाजगीर चाम्पा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में एक शोक सभा का आयोजन कृष्ण कुमार भारती संस्थापक एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राष्ट्रीय नोनिया महासंघ, दिल्ली एवं प्रधान महासचिव प्राचीन लवणकार एवं व्यापारी जाति परिसंघ, नई दिल्ली की अध्यक्षता में किया गया । इस शोक सभा में देश के कई राज्यों और छत्तीसगढ़ के कई जिलों के गांवों से नोनिया समुदाय के लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे । इस शोक सभा में नोनिया समाज के लोगों ने मृत्यु के बाद किये जाने वाले काफी खर्चीला मृत्यु भोज को लेकर आपसी विचार-विमर्श किया । इस शोक सभा में दिल्ली से चलकर आये भारतीय लवणकार समुदाय नोनिया समाज के राष्ट्रीय नेता और शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे परिसंघ के महासचिव श्री कृष्ण कुमार भारती ने अपने संबोधन में कहा कि देश के गरीब समाजों में मृत्यु भोज का आयोजन एक बहुत बड़ा अभिशाप है जिसमें गरीब परिवार कर्ज में डूब जाता है तथा जमीन गीरवी रखना पड़ता या बेचना तक पर जाता है इसलिए इस अभिशाप से बाहर निकलना बहुत जरूरी है और गरीब नोनिया समाज को इसके आयोजन से बचना चाहिए। ...

कार्तिक मास स्नान रविवार से, जानिए इसके विधान और होने वाले पुण्यों के बारे में

Image
कार्तिक मास को शास्त्रों में पुण्य मास भी कहा गया है। ग्रंथों के अनुसार, जो फल सामान्य दिनों में एक हजार बार गंगा स्नान का होता है तथा प्रयाग में कुंभ के दौरान स्नान का होता है, वही फल कार्तिक माह में सूर्योदय से पूर्व किसी भी नदी में स्नान करने मात्र से प्राप्त हो जाता है।

प्रथम नोनिया ऐप के जनक

Image
संतोष कुमार महतो नाम तो सुना ही होगा😅😅😅 अरे भाई हमारे नोनिया समुदाय का डिजिटल बनाने के लिऐ इसने नोनिया ऐप ही बना डाला जो कि नोनिया इतिहास मे प्रथम बार सुनने को मिला है और ना जाने क्या-क्या नए-नए योजना है अभी भी इसके दिमाग मे लेकिन जो भी होगा वह नोनिया समुदाय के हित मैं ही होगा। संतोष जी मुजफरपुर के रहने वाले लेकिन शादीशुदा है 😅😅😅 जहा तक मै संतोष जी को जनता हु वह पर्सनल, प्रोफेसनल,और सोशल जीवन को अच्छे तरह से जी रहे है मतलब blance life. पर्सनल:- अच्छे पुत्र होने के साथ साथ एक अच्छे पत्ती, भाई और पापा भी है।पापा अभी हाल मैं ही बने है,याद आया पार्टी भी अभी तक नही मिला😅😅😅 प्रोफेसनल :- ये सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर है।जो दिल्ली मे जॉब करते है। सोशल :-नोनिया सुमदाय को डिजिटल करना इनका मकसद है।समय समय पर समाज के लिए आर्थिक सहयोग करते रहते है।जैसे बाढ़ पीड़ितों  और ST धरना प्रदर्सन के लिए जो पटना मैं हुआ था नोनिया समुदाय के लिये उसमे आर्थिक सहयोग किये थे। ***जिस तरह संतोष जी की सोच है हमे उसके सोच को आगे बढ़ना चाहिए और नोनिया समुदाय को हाथ से हाथ मिलाकर इस डिजिटल मिशन ...

कुछ दिनों से हम ANSS और RNSS संगठनों में नारी...

Image
कुछ दिनों से हम ANSS और RNSS संगठनों में गैर-नारी शक्तियों की इस बहुत बड़ी भागीदारी को देख रहे हैं। "शिक्षा समाज को बदल सकती है" - यह वास्तव में सच है। इस युग में पैसा भी सबसे बड़ी भूमिका निभा रहा है। यह मेरी निजी राय है - 1. अगर आप पढ़े-लिखे हैं तो खुद ही दूसरे को शिक्षित करना शुरू कर दें। 2. समाज के बच्चे को शिक्षा के लाभों के बारे में मजबूर करने और जागरूक करने के लिए अपने निकट के बच्चों को मुफ्त में कोचिंग देना शुरू करें- इसलिए आज से सिर्फ हफ्ते में या 15 दिन में समाज के बच्चे द्वारा पास के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम में से 1 घंटा निकाल लें। 3. Money फिर से एक समस्या होगी - यह भी हल किया जा सकता है यदि हम सभी नौकरी के लिए हमारे संदर्भ द्वारा प्रयास करते हैं। पिछले 4 वर्षों से मैं संतोष कुमार महतो (नोनिया ऐप का डेवलपर) हूं, जो सभी समाज के लड़कों और लड़कियों को मुफ्त पेशेवर शिक्षा देत है और मैंने उन्हें नौकरी के योग्य बनाया। हम बालिका शिक्षा का समर्थन करते हैं। Professonal education k liye app hum say kavi v contact kar sakte hai. Nonia sector 44. 1.photoshop ...

अखिल नोनिया संयुक्त संघ (ANSS) पटना (बिहार) में_बाढ़_पीड़ितों_को_पहुंचाया_मदद !

Image
#अखिल_नोनिया_संयुक्त_संघ (ANSS) #पटना (बिहार) #में_बाढ़_पीड़ितों_को_पहुंचाया_मदद ! आप सभी बिहार पटना में बारिश के पानी से आए बाढ़ को लेकर हर कोई वाकिफ है पूरे पटना के वासी चाहे अमीर हो मध्यमवर्ग हो या गरीब हो सभी कोई बाढ़ से परेशान है, ना खाने को भोजन उपलब्ध है, ना पीने को पानी उपलब्ध, ना चिकित्सा के लिए डॉक्टर उपलब्ध है ना मेडिसिन बहुत सारे संस्था संगठन अपने अपने माध्यम से सभी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचा कर मदद कर रहे हैं नोनिया समुदाय के संगठन अखिल नोनिया संयुक्त संघ (ANSS) टीम भी प्रमुख रूप से इस नेक काम में भागीदारी लिया संगठन के माध्यम से भोजन, पानी, चुरा, मीठा, साबुन, शैंपू, तेल, दवाइयां, ब्रेड एवं जो भी दैनिक आवश्यकता है वह सभी बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाया ! आप सभी को बता देना चाहता हूं बिन टोली कुर्जी मोर पटना वहां पर नोनिया समुदाय के लगभग 600 घर है उस जगह में अभी तक ना सरकार ना कोई संगठन मदद के लिए नहीं पहुंचे थे वहां पर सिर्फ अखिल नोनिया संयुक्त संघ (ANSS) टीम पहुंचकर उन लोगों का हालचाल जाना और राहत सामग्री बाटा साथ में संगठन के माध्यम से उस गांव में शिक्षा सेंट...