नई प्रतिभा की खोज (कर भला तो हो भला)
निवेदन,
अत्यन्त खुशि हो रही है कि नोनिया ऐप एक मुहिम चलाने जा रही है।मुहिम का नाम है कर भला तो हो भला।इसके अंतर्गत नोनिया सुमदाय मैं जो भी नई प्रतिभा है उसे नोनिया समाज मैं उजागर करना है।हमारे नोनिया समाज मे कुछ लोगो मे कुछ हट के प्रतिभा होती है लेकिन वह इसका पुर्ण रूप से इस्तेमाल नही कर पाता है, क्योंकि उसके पास कोई सही प्लेटफॉर्म नही होता है और आर्थिक रूप से भी कमजोर होते है।जिसके कारण उसे अपने सपनो में लगाम लगाना पड़ता है।
नोनिया ऐप ऐसे लोगो के जजबे को सलाम करता है।आप के अंदर कुछ नई प्रतिभा है तो आप उसे audio, video या लिखित के माध्यम से नोनिया ऐप पैनल में डाले।
नोनिया ऐप आपके नई प्रतिभा को नोनिया समाज के बीच रखेगा और नोनिया समाज के द्वारा आपको आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा।जिससे आप अपने सपने को सकार कर सके।
***लेकिन इस मुहिम मै नोनिया समाज की भगीदारी जरूरी है क्योकि उसके मदत के बिना कुछ भी संभव नही है***
मदत के लिए आगे आये।एक कदम अपने नोनिया समुदाय के लोगो के लिए।
धन्यबाद,
नोनिया ऐप
Comments
Post a Comment