नोनिया समाज की बेटी डॉक्टर चंपा पिया नोनिया द्वारा लिखी गई पुस्तक ! #जीवन दर्पण


#नोनिया_समाज_की_बेटी_डॉ_चंपा_पिया_नुनिया_द्वारा_लिखी_गई_पुस्तक #जीवन_दर्पण !
                👉 #ज्यादा_से_ज्यादा_शेयर_करें🙏
मैं (डॉ. चम्पा पिया नुनिया) बराकघाटी, सिलचर ( असम, उत्तर पूर्व) के नुनिया समाज की बेटी आप सभी को अखिल नोनिया संयुक्त संघ (ANSS) के माध्यम से अपने साहित्यिक सफर में आमंत्रित करती हूं । मां भारती, मां हिंदी की सेवा में नोनिया समाज के ओर से मेरी पहली कृति " जीवन दर्पण" (जो शायद नुनिया समाज की पहली कृति है) आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करती हूं । जो बहुत ही जल्द ऑन लाइन उपलब्ध होने वाली है ।

                यह पुस्तक मुख्यतः युवा-पीढ़ी के लिए प्रेरणात्मक है । आधुनिक जनमानस के नीतिविहीन विचारों को परिवर्तित करने का और निकृष्ट सोच वाले लोगों को सही राह में लाने का सुगम मार्ग है यह पुस्तक ।  मैं आशा करती हूँ यह पुस्तक आधुनिकता के चकाचौंध कर देने वाली रोशनी में आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाने में सहायक बनेगी और आपको जीवन जीने की एक नई दिशा प्रदान करेंगी ।
                 आप सभी के साथ और आशीर्वाद के बिना मैं यह सफर कभी तय नहीं कर पाऊंगी । अत: इस पुस्तक को अपना सहयोग और समर्थन प्रदान करें ।

                              -  डॉ. चम्पा पिया नुनिया

                            #जय_नोनिया_जय_ANSS

Comments

Popular posts from this blog

नोनिया का इतिहास - ब्रिटिश शासन के दौरान

सन् 1770 नोनिया विद्रोह

आजादी की लड़ाई में नोनिया समाज की भूमिका