मृत्यु भोज एक अभिशाप
आज स्वर्गीय श्रीमती लक्ष्मीन बाई नोनिया का ग्राम - शुकुलपारा खरौद,जिला-जाजगीर चाम्पा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में एक शोक सभा का आयोजन कृष्ण कुमार भारती संस्थापक एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राष्ट्रीय नोनिया महासंघ, दिल्ली एवं प्रधान महासचिव प्राचीन लवणकार एवं व्यापारी जाति परिसंघ, नई दिल्ली की अध्यक्षता में किया गया । इस शोक सभा में देश के कई राज्यों और छत्तीसगढ़ के कई जिलों के गांवों से नोनिया समुदाय के लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे । इस शोक सभा में नोनिया समाज के लोगों ने मृत्यु के बाद किये जाने वाले काफी खर्चीला मृत्यु भोज को लेकर आपसी विचार-विमर्श किया । इस शोक सभा में दिल्ली से चलकर आये भारतीय लवणकार समुदाय नोनिया समाज के राष्ट्रीय नेता और शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे परिसंघ के महासचिव श्री कृष्ण कुमार भारती ने अपने संबोधन में कहा कि देश के गरीब समाजों में मृत्यु भोज का आयोजन एक बहुत बड़ा अभिशाप है जिसमें गरीब परिवार कर्ज में डूब जाता है तथा जमीन गीरवी रखना पड़ता या बेचना तक पर जाता है इसलिए इस अभिशाप से बाहर निकलना बहुत जरूरी है और गरीब नोनिया समाज को इसके आयोजन से बचना चाहिए।
शोक सभा के अंत में सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय श्रीमती लक्ष्मीन बाई नोनिया की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।
धन्यबाद,
कृष्ण कुमार भारती
Comments
Post a Comment