नर सेवा ही नारायण सेवा है
*नीचा अंदर नीच जात*
*नीची हूं अति नीच*
*नानक तिनके संग साथ*
*बड़ियों से क्या रिस*
*आज मुझे ग्राम-घुटकू नोनियापारा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के अपने समाज के विधवाओं और विक्लांग पुरूष/महिलाओ को आने वाली सर्दी से बचाव के लिए प्रत्येक साल की भांति इस साल भी अपने स्वएं के खर्चे से कम्बल वितरण करने का सौभाग्य मिला । मैं इन सबका हिर्दय से आभारी हूं कि इन्होंने मुझे अपनी सेवा का सुअवसर दिया।*
*कृष्ण कुमार*
धन्यबाद
नोनिया ऐप
सार्वजनिक सेवा घोषणा!
~~~~~~☆☆☆☆~~~~~~~
कृपया इसे अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों के साथ साझा करेंl लोग इस नोनिया ऐप को सभी राज्यों में इस्तेमाल कर रहे हैं। नोनिया ऐप 35000+ नोनिया समुदाय के लोगों तक पहुंच रहा है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.callkr.nonia
Comments
Post a Comment