प्रथम नोनिया ऐप के जनक
संतोष कुमार महतो नाम तो सुना ही होगा😅😅😅
अरे भाई हमारे नोनिया समुदाय का डिजिटल बनाने के लिऐ इसने नोनिया ऐप ही बना डाला जो कि नोनिया इतिहास मे प्रथम बार सुनने को मिला है और ना जाने क्या-क्या नए-नए योजना है अभी भी इसके दिमाग मे लेकिन जो भी होगा वह नोनिया समुदाय के हित मैं ही होगा।
संतोष जी मुजफरपुर के रहने वाले लेकिन शादीशुदा है 😅😅😅
जहा तक मै संतोष जी को जनता हु वह पर्सनल, प्रोफेसनल,और सोशल जीवन को अच्छे तरह से जी रहे है मतलब blance life.
पर्सनल:- अच्छे पुत्र होने के साथ साथ एक अच्छे पत्ती, भाई और पापा भी है।पापा अभी हाल मैं ही बने है,याद आया पार्टी भी अभी तक नही मिला😅😅😅
प्रोफेसनल:- ये सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर है।जो दिल्ली मे जॉब करते है।
सोशल:-नोनिया सुमदाय को डिजिटल करना इनका मकसद है।समय समय पर समाज के लिए आर्थिक सहयोग करते रहते है।जैसे बाढ़ पीड़ितों और ST धरना प्रदर्सन के लिए जो पटना मैं हुआ था नोनिया समुदाय के लिये उसमे आर्थिक सहयोग किये थे।
***जिस तरह संतोष जी की सोच है हमे उसके सोच को आगे बढ़ना चाहिए और नोनिया समुदाय को हाथ से हाथ मिलाकर इस डिजिटल मिशन मैं साथ देना होगा ये मेरी बिनती है सभी से।***
धन्यबाद,
नोनिया ऐप
Comments
Post a Comment