अखिल नोनिया संयुक्त संघ (ANSS) पटना (बिहार) में_बाढ़_पीड़ितों_को_पहुंचाया_मदद !

#अखिल_नोनिया_संयुक्त_संघ (ANSS) #पटना (बिहार) #में_बाढ़_पीड़ितों_को_पहुंचाया_मदद !
आप सभी बिहार पटना में बारिश के पानी से आए बाढ़ को लेकर हर कोई वाकिफ है पूरे पटना के वासी चाहे अमीर हो मध्यमवर्ग हो या गरीब हो सभी कोई बाढ़ से परेशान है, ना खाने को भोजन उपलब्ध है, ना पीने को पानी उपलब्ध, ना चिकित्सा के लिए डॉक्टर उपलब्ध है ना मेडिसिन बहुत सारे संस्था संगठन अपने अपने माध्यम से सभी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचा कर मदद कर रहे हैं नोनिया समुदाय के संगठन अखिल नोनिया संयुक्त संघ (ANSS) टीम भी प्रमुख रूप से इस नेक काम में भागीदारी लिया संगठन के माध्यम से भोजन, पानी, चुरा, मीठा, साबुन, शैंपू, तेल, दवाइयां, ब्रेड एवं जो भी दैनिक आवश्यकता है वह सभी बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाया ! आप सभी को बता देना चाहता हूं बिन टोली कुर्जी मोर पटना वहां पर नोनिया समुदाय के लगभग 600 घर है उस जगह में अभी तक ना सरकार ना कोई संगठन मदद के लिए नहीं पहुंचे थे वहां पर सिर्फ अखिल नोनिया संयुक्त संघ (ANSS) टीम पहुंचकर उन लोगों का हालचाल जाना और राहत सामग्री बाटा साथ में संगठन के माध्यम से उस गांव में शिक्षा सेंटर एवं सिलाई सेंटर खोलने का भी प्रावधान किया गया ! बहुत जल्द उस गांव में शिक्षा सेंटर एवं सिलाई सेंटर ANSS के माध्यम से खोला जाएगा !
इस नेक काम में ANSS के पदाधिकारी अहम भूमिका निभाई...🙏👇
कमलेश चौहान राष्ट्रीय सह सचिव। (ANSS)
वीरेंद्र नाथ जी राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य (ANSS)
दिलीप कुमार बिहार प्रदेश पदाधिकारी (ANSS)
अरुण महतो छपरा जिला पदाधिकारी (ANSS)
शिशुपाल चौहान पटना जिला पदाधिकारी(ANSS)
संतोष चौहान पटना जिला पदाधिकारी (ANSS)
विकास महतो पटना जिला पदाधिकारी (ANSS)
अवधेश जी वैशाली जिला पदाधिकारी (ANSS)
एवं ANSS सदस्य भोला चौहान, शिवरत्न निषाद, शंभू महतो (मुखिया दीघा बिन टोला) विजय महतो मौजूद थे !
#ANSS_से_जुड़ने_के_लिए_संपर्क_करें :~ 9435621111

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नोनिया का इतिहास - ब्रिटिश शासन के दौरान

सन् 1770 नोनिया विद्रोह

आजादी की लड़ाई में नोनिया समाज की भूमिका