आस्ट्रेलिया में भी नूनगर जाति (Saltmakers Caste)



आस्ट्रेलिया के पश्चिमी भाग के दक्षिण पश्चिम आस्ट्रेलिया में नूनगर (Saltmakers Caste) समुदाय के लोग पाये जाते हैं जो आस्ट्रेलिया की सबसे पुरानी आदिवासी जातियों में एक  है । सन् 2016 के जनगणना के अनुसार आस्ट्रेलिया में नूनगर जाति की इन कूल आबादी 45000 हजार है।आस्ट्रेलिया के नूनगर जाति के पास आस्ट्रेलिया के कुल ज़मीन Land का 25% हिस्सा इनके पास ही है। इनके इलाके से ही एक नमकीन पानी की नदी " मोरे " नदी बहती है जिसके किनारे ये लोग ज्यादा आबादी में रहते हैं/थे।
 आज से कुछ वर्ष पहले आस्ट्रेलियन सरकार यहां के नूनगर जाति को इनके वास भूमि से हटाना चाहती तो इन लोगों ने बहुत विरोध किया और संयुक्त राष्ट्र संघ तक में अपिल की जहां संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी इन्हें यह माना कि ये लोग हजारों साल से यही रहते हैं जब आस्ट्रेलिया में ना कोई सरकार बनी थी और ना ही यह यूरोपीयों का उपनिवेश ही बना था,इसलिए इन्हें अपनी धरती से कोई बेदखल नहीं कर सकता क्योंकि आस्ट्रेलिया के सरकार का बेदखली का कानून काफी बाद में बना है जब कि यहां नूनगर जाति काफी पहले से  रहती है। यह  आस्ट्रेलिया के एक शहरी नूनगर हैं।
         कृष्ण कुमार भारती, छपरा Now Delhi

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नोनिया का इतिहास - ब्रिटिश शासन के दौरान

सन् 1770 नोनिया विद्रोह

आजादी की लड़ाई में नोनिया समाज की भूमिका