श्रद्धांजलि सभा में नमक आंखों से याद किए गए रामजी बाबू



आज स्वर्गीय रामजी बाबू का उनके निवास स्थान ग्राम - रामपुर तिलक में उनके मृत्यु उपरांत एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन श्री कृष्ण कुमार भारती - संस्थापक एवं प्रधान महासचिव राष्ट्रीय नोनिया महासंघ, नई दिल्ली की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस श्रद्धांजलि सभा में देश के कई राज्यों और बिहार के कई जिलों से समाजिक और बुद्धिजिवि लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे । इस श्रद्धांजलि सभा में नोनिया समाज के लोगों ने मृत्यु के बाद किये जाने वाले काफी खर्चीला मृत्यु भोज को लेकर आपसी विचार-विमर्श भी किया । इस श्रद्धांजलि सभा में दिल्ली से आये भारतीय लवणकार समुदाय और नोनिया समाज के राष्ट्रीय नेता श्री कृष्ण कुमार भारती ने अपने संबोधन में कहा कि देश के गरीब समाजों में मृत्यु भोज का आयोजन एक बहुत बड़ा अभिशाप है जिससे बाहर निकलना बहुत जरूरी है और गरीब नोनिया समाज को इसके आयोजन से बचने की जरूरत है । इस श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रोo एन.के. हिप्परकर जी थे जो महाराष्ट्र से आते थे। श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रोo एन के हिप्परकर भारतीय लवणकार समुदाय के देश में एक मात्र राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक संगठन प्राचीन लवणकार एवं व्यापारी जाति परिसंघ, नई दिल्ली के संस्थापक सदस्य ने अपने संबोधन में कहा कि नोनिया समाज जब तक शिक्षा पर बल नहीं देगा तब तक उसका विकास असंभव है।
शोक सभा के अंत में सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय रामजी बाबू की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । आज के इस श्रद्धांजलि सभा में श्री रामबिलास सिंह वैदिक,सुपौल, वकील श्री राजेन्द्र सिंह, मधेपुरा, महेन्द्र सिंह, अररिया,गया नंद सिंह, अररिया,दिलीप चौहान, अररिया,श्री गणेश प्रसाद जमादार,जलालगढ़, इत्यादि शामिल हुए और इनके साथ ही रामपुर तिलक के वर्तमान एवं पूर्व मुखिया  तथा पूर्णिया जिले के कई गांवों के लोग भी।

Comments

Popular posts from this blog

नोनिया का इतिहास - ब्रिटिश शासन के दौरान

सन् 1770 नोनिया विद्रोह

आजादी की लड़ाई में नोनिया समाज की भूमिका