नर सेवा ही नारायण सेवा है



*नीचा अंदर नीच जात*
*नीची हूं अति नीच*
*नानक तिनके संग साथ*
*बड़ियों से क्या रिस* 

*आज मुझे बिहार के कोशी बेल्ट / क्षेत्र के ग्राम- झखारगढ़,पोo+थाना - छतापुर,जिला-सुपौल के अपने समाज के विधवाओं और विक्लांग पुरूष/महिलाओ को आने वाली सर्दी से बचाव के लिए प्रत्येक साल की भांति इस साल भी अपने स्वएं के खर्चे से कम्बल वितरण करने का सौभाग्य मिला । मैं इन सबका हिर्दय से आभारी हूं कि इन्होंने मुझे अपनी सेवा का सुअवसर दिया।*
*कृष्ण कुमार* 
*संस्थापक एवं प्रधान महासचिव राष्ट्रीय नोनिया महासंघ,नई दिल्ली।*

*नर सेवा ही नरायण सेवा है*

Comments

Popular posts from this blog

नोनिया का इतिहास - ब्रिटिश शासन के दौरान

सन् 1770 नोनिया विद्रोह

आजादी की लड़ाई में नोनिया समाज की भूमिका